Lok Sabha Adjourned Amidst Opposition Protest Over US Tariffs Sonia Gandhi Remarks.

लोकसभा में सोनिया गांधी के बयान पर जमकर हंगामा हुआ. बीजेपी के सदस्यों ने कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी से माफी की मांगने की अपील की है. विपक्षी सदस्यों ने जमकर हंगामा किया, जिसकी वजह से सदन की कार्यवाही शुरू होने के लगभग पांच मिनट के भीतर ही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई थी, जो फिर से शुरू हो गई है. विपक्षी सदस्यों ने अमेरिका के टैरिफ को लेकर शुक्रवार को लोकसभा में हंगामा किया.

बीजेपी नेताओं ने सोनिया गांधी की एक टिप्पणी पर गुस्सा जाहिर किया. सदन की कार्यवाही शुरू होते ही सत्तापक्ष के कई सदस्य अपनी जगह पर खड़े हो गए और सोनिया गांधी से माफी की मांग करते हुए नारेबाजी करने लगे. दूसरी तरफ, कांग्रेस और उसके कुछ सहयोगी दलों के सदस्यों ने अमेरिके भारत पर लगाए गए टैरिफ विषय को लेकर सरकार और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से जवाब मांगा है और सदन में हंगामा किया.

हंगामें के बीच शुरू हुआ प्रश्नकाल

सदन में हंगामे के बीच ही लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने प्रश्नकाल शुरू कराया. महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी अपने मंत्रालय से संबंधित एक पूरक प्रश्न का उत्तर देने के लिए खड़ी हुईं उस समय भी बीजेपी सदस्यों का जोरदार हंगामा जारी रहा.

भाजपा सदस्य निशिकांत दुबे ने कहा सोनिया गांधी ने संसद का अपमान किया है. वह जब चाहती हैं संसद पर हमला करती हैं, राष्ट्रपति पर हमला करती हैं, उप राष्ट्रपति पर अपनी टिप्पणी के जरिए हमला करती हैं. फिलहाल, सोनिया गांधी राज्यसभा सदस्य हैं. वहीं दूसरी तरफ, विपक्षी सदस्यों ने प्रधानमंत्री जवाब दो और प्रधानमंत्री सदन में आओ के नारे लगाए.

नारेबाजी नहीं रुकने पर बिरला ने करीब 11 बजकर पांच मिनट पर सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी. सीपीपी की प्रमुख सोनिया गांधी ने गुरुवार को सरकार पर वक्फ़ संशोधन विधेयक को मनमाने ढंग से पारित कराने का आरोप लगाते हुए दावा किया था कि यह विधेयक संविधान पर सरेआम हमला है और ये समाज को स्थायी ध्रुवीकरण की स्थिति में बनाए रखने की बीजेपी की सोची-समझी रणनीति का हिस्सा है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के खिलाफ 27 प्रतिशत का जवाबी शुल्क लगाने की घोषणा की है.

Leave a Comment